भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार  

संवाददाता, अनुज पाण्डेय,  मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग सात के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में 130 दिन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन रत भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज पटेल को चुनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल मुआयना के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
चुनार पुलिस ने इस साल का पहला मुकदमा किसान नेता रामराज पटेल पर दर्ज कर धारा 147,148,109,189,427,353,34 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में चालान किया।  किसान नेता को चुनार पुलिस ने जमुई तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। मुआवजे के बदले हुई गिरफ्तारी से समर्थकों में रोष देखा गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot