थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा एक बाल अपचारी सहित 04 अभियुक्तको किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-14/15.11.2024 की रात्रि समय करीब 02.00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर वादी मुकदमा मो0 अजमेरी पुत्र जलाल अहमद निवासी ग्राम शेखपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर के घर मे घुसकर चोरी किये है किन्तु पारिवारी जन द्वारा जग जाने के कारण ज्यादा चोरी नही कर पाये है, जिस पर मु0अ0सं0-182/24 धारा-305/331(4)/317(2) बीएनसएस पंजीकृत करते हुए थाना स्थानीय द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष नेवढ़िया श्री अमित कुमार पाण्डेय व चौकी इन्चार्ज भाऊपुर श्री सुग्रीव प्रसाद गुप्ता द्वारा चेकिंग व अज्ञात चोर की धर पकड़ करते हुए तत्काल घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गण 1. गुड्डू उर्फ धनी निवासी कहड़ौरा भरथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर 2. बुद्धू पुत्र धनी निवासी कहड़ौ भऱथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर 3.राजेन्द्र पुत्र मोखरी निवासी कहड़ौरा भरथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर व एक बाल अपचारी को भाऊपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ। सभी अभियुक्त गण व बाल अपचारी को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो नाम व पता –
1. बाल अपचारी ………………………..
2.गुड्डू उर्फ धनी निवासी कहड़ौरा भरथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3.बुद्धू पुत्र धनी निवासी कहड़ौ भऱथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4.राजेन्द्र पुत्र मोखरी निवासी कहड़ौरा भरथीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 182/24 धारा 305/331(4)317(2) बीएनएस थाना नेवढिया जौनपुर।
बरामदगी –
1.02 पायल सफेद धातु , एक आधार कार्ड अभियुक्त घटनास्थल से
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय थाना नेवढिया जौनपुर
2. उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद गुप्ता चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना नेवढिया जौनपुर
3.हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार बिन्द, हे0का0 प्रदीप दूबे थाना नेवढिया जनपद जौनपुर, हे0का0 अवधेश कुमार थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।