BHADOHI: मारपीट व गाली-गलौज के संबंध में पंजीकृत आभियोग में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस

मारपीट व गाली-गलौज के संबंध में पंजीकृत आभियोग में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस निर्गत
◆स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के निवास व दृश्य स्थान पर नियमानुसार मुनादी कर किया गया नोटिस चस्पा
◆मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी सम्पत्ति जब्त

थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत आरोपीगण द्वारा मारपीट करने व गाली-गलौज देने के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-289/2013 धारा-323,504 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्तगण- अभिषेक शुक्ला व विवेक शुक्ला पुत्रगण त्रिलोकी नाथ शुक्ला निवासीगण सर्रोई थाना व जनपद भदोही वांछित हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भदोही के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अन्दर अभियुक्तगण मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होंगे तो नियमानुसार उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी।
मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना भदोही, चौकी रजपुरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के निवास स्थान पर उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) करायी गई एवं 82 सी.आर.पी.सी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot