BALLIA:उभांव अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर के रहने वाले एक पुत्र ने अपने पिता को फावड़े से मारकर घायल कर दिया

दिनांक- 16.10.2024 को Ps_उभांव अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर के रहने वाले एक पुत्र ने अपने पिता को चन्द्रौल गांव में (खेत में) फावड़े से मारकर घायल कर दिया, प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा घायल पिता को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । थाना स्थानीय द्वारा फील्ड यूनिट को सूचित करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक का नाम जयप्रकाश चौहान तथा आरोपी( बेटे) का नाम मोहित चौहान (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना उभांव है। घटना स्थल चन्द्रौल गांव है । थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot