*TV20 NEWS || AZAMGARH, घर मे घुसकर चोरों ने लाखों के सामानों पर किया हाथ साफ,जीयनपुर पुलिस के लिए चुनैती बनती जा रही हैं चोरियां*

आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने देवापार निवासी रमेश प्रजापति (राजूपट्टी ) के यहां बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव के प्राइमरी विद्यालय के पास नए मकान में घर के दीवार का करकट निकालकर चोर अंदर घुसे और घर मे रखे नगदी, गहने और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने एक पायल एक नथुनी, कान की बाली, 3 हजार नगद और कई नई साड़ी सहित अन्य सामान उठा ले गए। घटना के वक्त घर मे सो रहे रमेश की पत्नी और पुत्र बहु, बेटी को भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर जानकारी हुई तो होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। आपको बतादें कि अभी दो दिन पहले भी जीयनपुर बाजार स्थित बैल बाजार के पास चोरों ने शिक्षक दंपति के घर पर धावा बोलकर 6 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। महीनों पहले जमीन मुहम्मद पुर गांव में एक शिक्षिका के घर लाखों की चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अब देखना यह होगा कि जीयनपुर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे चोरों और इन चोरी की घटनाओं पर लगाम कब तक लग पाती है। यह तो बड़ा सवाल है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot