TV20 NEWS*||*AZAMGARH, आजमगढ़ में पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया जारी, अगले सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित
आजमगढ़ 27 नवम्बर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षा छात्रवृत्ति योजनार्न्गत छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं विद्यालय द्वारा छात्रांे के भरे गये आवेदन पत्रों को अग्रसारण की कार्यवाही चल रही है। दिनांक 27 नवम्बर 2024 को छात्रवृत्ति पोर्टल रिपोर्ट के अनुसार पूर्वदशम कक्षा छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) में 37017 छात्रों द्वारा आवेदन फाइनल सबमिट किया गया एवं 19058 आवेदन विद्यालय द्वारा फारवर्ड किया गया तथा विद्यालय स्तर पर 17959 आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित हैं। दशमोत्तर कक्षा छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) में 27197 छात्रों द्वारा आवेदन फाइनल सबमिट किया गया एवं 2045 आवेदन विद्यालय द्वारा फारवर्ड किया गया तथा विद्यालय स्तर पर 25152 आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित हैं। इसी तरह अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अन्तर्गत 31190 छात्रों द्वारा आवेदन फाइनल सबमिट किया गया एवं 1594 आवेदन विद्यालय द्वारा फारवर्ड किया गया तथा विद्यालय स्तर पर 29596 आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित हैं।
उक्त सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित जनपद के समस्त विद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि उनके विद्यालय में छात्रों द्वारा सब्मिट किये गये आवेदन पत्रों को उनके हार्डकापी से मिलान/परीक्षण करते हुए पात्र छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा नियमानुसार फारवर्ड तथा अपात्र छात्रों के आवेदन पत्र डाटा को रिजेक्ट करना सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को समयान्तर्गत छात्रवृत्ति धनराशि का वितरण हो सकें। यदि किसी अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग के छात्र द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन पत्र भरा गया है तो ऐसे आवेदन पत्र विद्यालय स्तर से फारवर्ड नहीं किये जायेगें, ऐसे अल्पसंख्यक वर्ग के डाटा को विद्यालय द्वारा नियमानुसार रिजेक्ट किये जायेगे। इसके साथ ही जिन छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत हो, या इससे अधिक होगा, वही छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति के पात्र माने जायेगंे और इनके ही आवेदन पत्र विद्यालय द्वारा फारवर्ड किये जाय, जिन छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम है, तो ऐसे किसी भी छात्र का डाटा फारवर्ड नहीं किये जायेगें, ऐसे डाटा विद्यालय द्वारा रिजेक्ट किये जायेगें।