*TV20 NEWS || BHADOHI : थाना भदोही पर पंजीकृत के दो अलग-अलग अभियोगों में जनपद जौनपुर निवासी फरार 03 अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस निर्गत*
प्रेस-नोट
जनपद भदोही
दिनांक-10.12.2024
◆थाना भदोही पर पंजीकृत के दो अलग-अलग अभियोगों में जनपद जौनपुर निवासी फरार 03 अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस निर्गत
◆स्थानीय पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों के निवास स्थान (जौनपुर) पर नियमानुसार मुनादी कर किया गया नोटिस चस्पा
◆मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी सम्पत्ति जब्त
थाना भदोही पर पंजीकृत के दो अलग-अलग अभियोगों क्रमशः मु0अ0सं0-307/18 धारा 406,420, 504, 506 भा0द0वि0 में अभियुक्तगण राजेश दुबे व रूपेश दुबे पुत्रगण स्व0 लालजी निवासी कूसा थाना बरसठी जनपद जौनपुर तथा मु0अ0सं0-317/22 धारा 418,420,406,504, 506 भा0द0वि0 में अभियुक्त विनोद कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर निवासी उसरी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर वांछित हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त को नियत तिथि तक मा0 न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अन्दर अभियुक्तगण मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगें तो नियमानुसार उसकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी।
मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के निवास स्थान (जनपद जौनपुर) पर उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) करायी गई एवं 82 सी.आर.पी.सी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया।