संदिग्ध आतंकियों ने अनंतनाग में सरपंच को मारी गोली, मौत

श्रीनगर: सोमवार को अज्ञात आतंकवादियों ने अनंतनाग में एक सरपंच को गोली मार दी। सरपंच की पहचान 35 वर्षीय अंजय पंडिता निवासी डोरू के तौर पर हुई है। उसे लोकभवन लरकीपोरा में बंदूकधारियों ने बड़े निकट से गोली मारी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित करार दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रधान गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सरपंच पिछले दो महीने से कह रहे थे कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने प्रशासन को बताया भी था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot