*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत अभियान के अंतर्गत 11.12.2024 को थाना जीयनपुर में मोबाइल चोरी के मामले में एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।*
प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 11.12.2024
हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 11.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-
01.थाना- जीयनपुर: मोबाइल चोरी करने वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 29.09.2024 को आवेदक चन्दन सरोज पुत्र बृजभान राम ग्राम हरैया पोस्ट हरैया जनपद आजमगढ़ द्वारा ई-एफआईआर दर्ज किया गया कि दिनाक 11/9/2024 को मूर्ति विसर्जन करके दोहरीघाट से वापस आ रहा था रास्ते में वादी मुकदमा को नींद आ गई जब नींद खुली तो मै आपनी मोबाईल अपने पास देखा तो नहीं थी और मोबाईल के कवर में तीन हजार रुपये भी थे बहुत खोजने का भी प्रयास किया लेकिन नहीं मिली जिसका मोडल नंबर Realme C25Y था और IMEI 867777054xxxxxxx व IMEI2 86777705xxxxxx MODEL नंबर RBS1C25Yxxx मोबाईल नंबर यह था – 91196xxxxx जो की मेरे नाम से था तो मै दूसरी सिम निकलवा लिया हू के सम्बन्ध मे थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मु0अ0स0 440/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात ई-एफआईआर पंजीकृत हुआ ।जिसकी विवेचना उ0नि0विजय सिंह गौड़ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे –
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 11.12.2024 को उ0नि0 विजय सिंह गौड़ मय हमराह द्वारा सीईआईआर पोर्टल व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को चोरी एक मोबाइल के साथ मनिकाडीह प्राइमरी विद्यालय के पास से समय 12.00 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।