थाना सरायमीरः लड़की को अगवा करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक- 01.04.2024 को जनसुनवायी हेल्प डेस्क पर आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनाँक 31.03.24 को पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर में अकेली थी तभी ग्राम निजामुदीन पट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ के दो लड़के आये जिनका नाम बीरु गौतम पुत्र अज्ञात , और मेण्टी गौतम पुत्र गुलाब चन्द्र के द्वारा छेडखानी करने लगा जब मेरी पुत्री शोर मचाने लगी तो उपरोक्त लड़के मेरी पुत्री को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 155/2024 धारा 363/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम 1. वीरू गौतम पुत्र छट्ठू सा0 निजामुद्दीनपट्टी सेन्दूरी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष , और 2. मेण्टी गौतम पुत्र गुलाब चन्द्र निजामुद्दीनपट्टी सेन्दूरी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के आधार पर दिनांक 20.06.2024 को वीरू गौतम पुत्र छट्ठू सा0 निजामुद्दीनपट्टी सेन्दूरी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष गिरफ्तार कर पूर्व में मा0न्यायालय किया जा चुका है। फरार चल रहे है अभियुक्त मेण्टी गौतम पुत्र गुलाब चन्द्र निजामुद्दीनपट्टी सेन्दूरी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को आज दिनांक 12.12.2024 को गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 12.12.2024 को उ0नि0 श्री अखिलेश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मेण्टी गौतम पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी ग्राम निजामुद्दीनपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को सिकरौर सहबरी बाजार से समय करीब 10.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।