TV 20 NEWS||AZAMGARH: थाना कोतवाली में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30/8/24 को वादी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी प्रभारी फील्ड यूनिट एटीएस आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) में जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल से फर्जी तरीके से बनाया जा रहा है, जिसमें एक अभियुक्त नीरज कुमार सविता पुत्र बद्री विशाल सविता निवासी 50 फूलबांग कालोनी कुर्सी रोड निकट थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 41 वर्ष स्वास्थ्य विभाग( जन्म मृत्यु आकड़ा अनुभाग स्वास्थ्य भवन लखनऊ) में वर्ष-2013 से संविदा पर डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद पर एस एल पी कंपनी की ओर से नियुक्ति थी,अभियुक्ता अनीता यादव पत्नी ज्ञानशंकर यादव नि0 कोल पांडे थाना कोतवाली आजमगढ़ की भी नियुक्ति वर्ष -2013 में हुई थी तभी से अभियुक्त नीरज की अनीता यादव से जान पहचान हुई थी, अनीता यादव के कहने पर अभियुक्त द्वारा आईडी का करेक्शन अप्रूवल कर दिया जाता था, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 487/2024 धारा- 319(2)/318(4)/338/337/336(3)/340(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 (BNS) व धारा-66सी,66डी सूचना एवं प्रौद्योगिकी (यथा संशोधित) अधिनियम-2008 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक- 12.12.2024 को प्र0नि0 शशिमौलि पाण्डेय, उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज कुमार सविता पुत्र बद्री विशाल सविता निवासी 50 फूलबांग कालोनी कुर्सी रोड निकट थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 41 वर्ष को समय 22.30 बजे थाना मडिंयाव के गेट के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।