*TV20 NEWS || AMBEDKAR NAGAR : दूषित पानी निकल रहा ग्रामीण का हैंडपंप,क्षेत्रिय ग्राम पंचायत सचिव,व ग्राम प्रधान व आलाअधिकारी जिम्मेदार मौन*

 

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

 

अम्बेडकर नगर:  दूषित पानी निकल रहा ग्रामीण का हैंडपंप,क्षेत्रिय ग्राम पंचायत सचिव,व ग्राम प्रधान व आलाअधिकारी जिम्मेदार मौन।

 

दूषित पानी निकल रहा ग्रामीणो को इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी पीने पर मजबूर विकास खण्ड़ रामनगर आलाअधिकारी की लापरवाही आई सामने।

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ रामनगर अन्तर्गत सेमरामाना पुर, ठटठापुर यससी बस्ती टोनी के घर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कई महिनो से प्रदूषित पानी दे रहा है। मजबूरी में घर और आस पास के लोग को नहाना खाना पानी पीना, गला तर करने के लिए दूषित जल पीना पड़ रहा है। जिम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है ग्राम पंचायत सचिव एंव ग्राम प्रधान सुरज निषाद खंड विकास रामनगर आलाधिकारी कि दिखी लापरवाही और वही पानी निकासी की समस्या बनी है। और इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने के कगारार होने पर हो गया है और सही से चलता भी नहीं है।हैंडपंप का पानी गड़े हैं पानी गडा़ मे जाता है गडा़ वह भी भर चुका है।इंडिया मार्का हैंडपंप दूषित पानी दे रहे हैं सरकार एक तरफ जहां लोगों को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पेयजल के सेवन की सलाह देती हैं, वहीं अधिकारियों व ग्राम प्रधान सुरज निषाद और ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही मनमानी से परेशान जनता के चलते ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव से कहा गया कि हैंडपंप खराब पानी दे रहा है इसको सही व रिबोर करवा दिजिए लेकिन आज तक रिबोर नहीं कराया गया ये लोग रिबोर की बात सुनकर आना कानी कर बात को टाल हीला हवाली करते हैं नहीं हुआ रिबोर हैंडपंप। स्थानीय लोगों का कहना है की हर वर्ष ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर के नाम पर काफी रुपये खर्च किए जाते हैं, पर इस गांव में ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। क्षेत्र के अन्य गांव पर भी पर भी यही हाल देखने को मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में लिखित शिकायत दिया गया था लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। एक देशी हैंडपंप लगाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है।गाँव मे महिला व पुरुषों बच्चों को इसी हैंडपम्प पर पानी पीने की भीड़ लगती है। ग्रामीणों ने उच्चय अधिक अधिकारियों से इंडिया मार्का हैंडपंप का रिबोर कराने की मांग की है जिससे शुध्द पेयजल पीन को मिले।ग्राम प्रधान एंव ग्राम सचिव ने रामनगर विकास खण्ड़ रामनगर अधिकारी एंव जिले के उच्चय अधिकारी की साफ छवि को धुमील करने में तन्मयता के साथ लगे हुए हैं । जब इस मामले में विकास खण्ड़़ अधिकारी रामनगर से फोन पर जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव को भेज कर गाँव में हैंडपंप दिखवाते है।