थाना मडियाहूँ व थाना रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुयी मुठभेड़ में लूट के दो अपराधी राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ व सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ को लगी गोली घायल/गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर , 16 एटीम कार्ड व 6000/- रूपये नगद बरामद
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 390/24 धारा 319(2) /318(2) /309(4)/ 317(2) / 317(4)/ 318(4) / 338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर में दिनांक 14.12.24 को लूट की घटना कारित करे वाले अभियुक्तगण के स्विफ्ट डिजायर कार का पुलिस द्वारा बेलवां बाजार से पीछा करते हुए तहसील गेट मडियाहूं के पास घेरा गया जिसमें एक अभियुक्त अभियुक्त पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त पंकज ने बताया कि घटना में हम चार लोग शामिल थे जब पुलिस पीछा कर रही थी तो भीड़ का सहारा लेकर गाडी धीरे करके चुपके से तीन बैठे हुए साथी को उतार कर भगा दिया था। जिससे मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1.राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ, 2. सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ, 3. मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती नि0 खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयागराज, 4. पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज का नाम प्रकाश में लाया गया। अभियुक्त पंकज को थाना हावालात में बंद कर वांछित अभियुक्तगण की गिरप्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूं, महोदय के निर्देश के क्रम में टीमें गठित कर तत्काल रवाना किया गया। जिसके अनुक्रम में दिनांक 15.12.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश जो असलहा लिए हुए है लूक छिप कर जमालापुर से बंधवा जाने वाले रोड की तरफ जा रहे है । ये दोनो काफी समय से इधर उधर घूम रहे है तथा पैदल पैदल ही जा रहे है , ये भी हो सकता है कि कल 14.12.2024 को शाम को लूट की घटना में शामिल अपराधी भागे है वही हो । इस सूचना पर पुलिस टीम जमालपुर बधवां रोड की तरफ बढ गये गाड़ी की लाईट व टार्च की रोशनी से इधर उधर देखते आगे बढ रहे थे कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति पैदल पैदल बधवां की तरफ दिखायी दिये कि गाड़ी की रोशनी पड़ते ही सड़क से उतर कर खेतों की तरफ जाने लगे शंका होने पर गाड़ी से उतरकर मय हमराहियान को साथ लेकर खेतों की तरफ दोनों व्यक्तियों को रुकने की आवाज देते हुए बढे कि करीब पहुचते ही उनमें से एक व्यक्ति पुलिस वालों को लक्ष्य करके फायर कर दिया जिससे सभी पुलिस वाले इधर उधर हट कर आड़ लेने लगे जिसका तथा अंधेरे का लाभ उठाकर दोनो बदमाश खेतों से होकर सरौना गांव की तरफ बढ गये । पुलिस वाले जैसे ही सरैया बाग के पास पहुचे तो दोनो बदमाश सरौना गांव लिंक मार्ग के पास के बगीचे में दिखे जिन्हें आत्मसमर्ण हेतु कहां गया परन्तु एक बदमाश ने पुलिस टीम की तरफ तथा दुसरे बदमाश ने दूसरी टीम की तरफ लक्ष्य करके फायर कर दिया, आत्मरक्षार्थ तथा उक्त बदमाशों को पकड़ने के उद्देश्य से कमर के नीचे के हिस्से को लक्ष्य कर 01-01 फायर किया गया तब थोड़ी देर तक बदमाशों द्वारा कोई फायरिंग न करने पर धीरे धीरे घेरकर आगे बढे और पास जाकर देखे तो उक्त बदमाश गिरे हुए कराह रहे थे , जिनमें से एक के बाये पैर में तथा एक के दाहिने पैर में गोली लगी थी । उक्त बदमाशो के पास से एक-एक तमंचा देशी .315 बोर दोनो के अगल बगल पड़ा हुआ था । घायल बदमाशो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 22 वर्ष बताया , जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है । जामा तलाशी ली गयी तो पहने जिन्स पैंट की पिछली दाहिनी जेब से 08 एटीएम कार्ड व 500 -500 के छः नोट कुल रू. 3000 नगद बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 24 वर्ष बताया, जिसके बाये पैर में गोली लगी है । जामा तलाशी ली गयी तो जिन्स पैंट की पिछली दाहिनी जेब से 08
एटीएम कार्ड व 500 -500 के छः नोट कुल रू. 3000 नगद बरामद हुआ । पकड़ गये व्यक्तियों ने बताया हम लोगो ने बेलवा बाजार में हिटाची एटीएम से पैसा निकालने गये एक बुढे ब्यक्ति का एटीएम बदल लिया था और उसे दुसरा एटीएम दे दिया था लेकिन वह व्यक्ति जान गया और चिल्लाने लगा तब हमलोग उसको धक्का दिये और उसके पाकेट में रखा 20000/- रुपया मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती नि0 खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयाग ने छिन लिया और हमलोग अपनी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से जिसे पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती नि0 ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज चला रहा था भाग गये लेकिन उस वुढे व्यक्ति के चिल्लाने से कई लोग पीछा करने लगे पुलिस भी पीछे लग गयी तब हमलोग अंजान रास्ते पर मुड़ गये तब पुलिस से पीछा छुटा और रास्ते में एक जगह गाड़ी रोककर मुकेश ने पंकज व हम दोनों को लूट में से 3-3 हजार रुपये दिये और स्वयं 11 हजार रुपया रख लिया । हमलोग एक गावं में गाड़ी रोक कर छिपे थे कि वहां पर भी पुलिस पहुच गयी तो वहां से भगे जिधर जा रहे थे उधर पुलिस दिख रही थी व हम लोगों की ही खोज रही थी भागते भागते हम लोग मड़ियाहूं तहसील पहुच गये जहां पुलिस वाले जाम लगा दिये थे काफी भीड़ थी अपने को फसता देख हम लोगो ने गाड़ी रोक दी और उतर कर भीड़ का लाभ उठाकर भीड़ में घुस गये लेकिन पंकज नही उतर पाया और पकड़ा गया मुकेश ने कहां कि मैं अलग दिशा में जाता हू तुम लोग अलग दिशा में जाओ और हम लोग अलग अलग चल दिये । हम दोनो रास्ता नही जानते थे इधर उधर भटक रहे थे तो कुछ लोगों ने ये रास्ता बताया तो अपने को बचाते हुए प्रतापगढ की तरफ बढ रहे थे कि अचानक पुलिस वालों को देखकर पकड़े जाने को लेकर डर गये इसलिये मौके से भागने के लिए पुलिस वालों पर फायर किया था । बरामद एटीएम कार्ड व रूपये के बारे में पूछने पर बता रहे है कि लूट से एक एटीएम कार्ड व रूपये मिले थे । जिसमें से हम लोगो को 3000-3000 रूपये मिला था उसी लूट के है । लूट के संबन्ध में मु0 अ0 सं0 390/24 धारा 319(2)/318(2)/309(4) बीएनएस थाना मडियाहूं जौनपुर पंजीकृत कराया है । पकड़े गये अभियुक्तो का यह कार्य धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है तथा अभियुक्तगण मु0 अ0 सं0 390/24 धारा 319(2)/318(2)/309(4)/ 317(2)/317(4)/318(4)/338/ 340(2)/341(3) /3(5) बीएनएस में भी वांछित है । अतः अभियुक्तगण को जुर्म धारा व कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 15.12.2024 को समय करीब 02.10 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ,
2.सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद तमंचा देशी .315 व जेब से 08 अदद एटीएम कार्ड एवं 500 -500 के छः नोट कुल रू. 3000 (अभियुक्त राहुल के पास से )2. एक तमंचा देशी .315 व जेब से 08 एटीएम कार्ड एवं 500 -500 के छः नोट कुल रू. 3000 (अभियुक्त सागर सरोज के पास से )
आपराधिक इतिहास (अभियुक्त सागर सरोज)
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 319(2) /318(2) /309(4)/ 317(2) / 317(4)/ 318(4) / 338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर
2.मु0अ0सं0- 391/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास (अभियुक्त राहुल पाल)
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 319(2) /318(2) /309(4)/ 317(2) / 317(4)/ 318(4) / 338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस थाना मडियाहूं, जौनपुर
2.मु0अ0सं0- 391/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 37/21 धारा 420/66सी थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी
4. मु0अ0सं0 18/22 धारा 379/406/411/420 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 19/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 21/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 23/22 धारा 401 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
8. मु0अ0सं0 060/22 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 232/21 धारा 392/411 भादवि मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 226/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर
11. मु0अ0सं0 876/20 धारा 34/420/467/468/471 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
12. मु0अ0सं0 303/22 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना शंकरगढ प्रयागराज
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र.नि. सत्य प्रकाश सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
2. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल थाना रामपुर जनपद जौनपुर
3. उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव , उ0नि0 लालमोहर राम, हे0का0 श्रीप्रकाश तिवारी , का0 कमलेश पासवान , का0 सुधीर यादव थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
4.उ.नि. श्री अजय कुमार शर्मा, हे0का0 त्रिलोकीनाथ सिंह, हे0 का0 अनिरूद्ध प्रसाद , का0 सुरेश यादव , का0 दीपक कुमार थाना रामपुर जौनपुर