TV 20 NEWSll AZAMGARH, हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान

*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 18.12.2024, जनपद आजमगढ़*

 

*हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 18.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-

 

*01.थाना-अहरौलाः चोरी की घटना में एक थाने की कुल 05 घटनाओं का सफल अनावरण; के 2 हार्स पावर का 02 मोटर , 14 साडी , 1 चाँदी का पायल, 1 छोटा साउड , 1 बडी टार्च , 2 एल ईडी वल्ब व 15500 रुपया के साथ 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार ।*

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-*

 दिनांक 30.03.2024 को वादी श्री सुबोध सिंह पुत्र स्व0 रामप्रीत सिंह ग्राम रकबा जलालपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर वावत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो हार्स पावर का विधुत मोटर पानी वाला दिनांक 23.3.24 को रात मे खेत से चोरी कर ले जाने कें सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 128/2024 धारा 379 भादवि दिनांक घटना 23.03.2024 व समय अ0त0 बजे घटना स्थल वहद ग्राम रकबा जलालपुर बनाम – अज्ञात व्यक्ति थाना अहरौला जनपद-आजमगढ़ बतफतिशी उ0नि0 श्री उदयशंकर तिवारी के पंजीकृत किया गया था।

 दिनांक 06.07.2024 को वादी श्री जितेन्द्र कुमार चौबे पुत्र स्व0राजाराम चौबे ग्राम लेदौरा(कुसहा) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना के आधार पर बावत अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के घर पर रात्रि मे चैनलगेट व कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुस कर रखे कीमती सामान सोने का एक चैन व एक अंगूठी, कीमती 9-10 साड़िया, एक साउन्ड छोटा, एक बड़ी टार्च, 3 बल्ब आदि सामान चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0325/24 धारा 331/305 बीएनएस – दिनांक घटना 04.07.24 की रात घटनास्थल बदह ग्राम लेदौरा(कुसहा) बनाम 1.अज्ञात चोर के विरूद्ध बतफ्तीसी उ0नि0 श्री निशिकान्त थाना अहरौला आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था।

 दिनांक 03.10.2024 को वादी श्री रामप्यारे पुत्र स्व0 बलिकरन ग्राम समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना के आधार पर बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर मे रखा अलमारी खोलकर 04 थान जेवर, नगद दो हजार दौ सौ रूपया, कीमती साड़िया 8-9, एक मोबाइल, पेन ड्राइव सहित अन्य सामान चुरा ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 426/2024 धारा- 331(4)/305 बीएनएस दिनांक घटना व समय अ0त0 घटनास्थल बहद ग्राम समदी बनाम 1.अज्ञात के विरूद्ध बतफ्तीसी मुकदमा उ.नि. श्री लालबचन राय के पंजीकृत किया गया था।

 दिनांक 10.10.2024 को वादी श्री सर्वेश कुमार मिश्र (रिंकू) पुत्र श्री सत्य नारायण मिश्र नि0 पखनपुर वीवीपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ के लिखित सूचना के आधार पर बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के आटा चक्की का दरवाजा तोड़कर 10 वोरी गेहूं, 4 वोरी आटा तथा एक हार्स पावर का मोटर चुरा ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 435/2024 धारा- 331(4)/305 बीएनएस दिनांक घटना 06/07.10.2024 की रात्रि व समय अ0त0 घटनास्थल बहद ग्राम बलुआ हरिजन बस्ती बनाम 1. अज्ञात के विरूद्ध बतफ्तीसी उ0नि0 श्री नितेश कुमार चौबे के पंजीकृत किया गया था।

 दिनांक 16.10.2024 को वादी श्री वृजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी पुत्र राजदेव दूबे ग्राम समदी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर बावत अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के सामने बंधी गाय को चुरा ले जाने के सम्बंध में थाना हाजा मु0अ0सं0 443/2024 धारा – 303(2) बीएनएस दिनांक 15.10.2024 समय 12.00 से 02.00 बजे सुबह घटना स्थल –बहद ग्राम समदी थाना – अहरौला जनपद – आजमगढ़ बनाम नाम पता अज्ञात द्वारा बतफतिशी उ0नि0 श्याम कुमार दूबे के पंजीकृत किया गया था।

जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिसके क्रम में-

➡आज दिनांक 18.12.2024 को थानाध्यक्ष अहरौला मय हमराह की टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगण को गहजी पेट्रोल पम्प के पीछे सैयद बाबा के मजार के पास बगीचे से चोरी के 2 हार्स पावर का 02 मोटर , 14 साडी , 1 चाँदी का पायल, 1 छोटा साउड , 1 बडी टार्च , 2 एल ईडी वल्ब व 15500 रुपया समय 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

*अपराध करने का तरीका-*

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ आज हम लोग उक्त चोरी के समान को बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया उक्त समान के चोरी के बारे मे पुछताछ पर सुनील यादव, सुधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया , सूरज पाण्डेय , हर्षित पाण्डेय ने बताया कि हम चारो लोगो के साथ मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना अहरौला जनपद आजगमढ़ भी था ।

➡दिनांक 23.03.2024 कि रात्रि मे 1. सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय 2. सूरज पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय 3. हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी गण भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ वांछित/फरार अभियुक्त 4. मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा ग्राम रकबाजलालपुर मे खेत मे से दो हार्स पावर का विद्युत मोटर पानी चोरी कर लिया गया था जिसको आप लोगो द्वारा बरामद कर लिया गया है जिसका हुलिया एक मोटर दो हार्स पावर का जिसपर जंग लगा है व सरोज कम्पनी के तमाखू का कैन लगा हुआ है इसके सम्बन्ध मे दिनांक 30.03.2024 वादी मुकदमा श्री सुबोध सिंह पुत्र रामप्रीत सिंह निवासी रकबा जलालपुर थाना अहरौला आजगमढ द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 128/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

➡ दिनांक 04.07.2024 कि रात्रि मे 1. सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय 2. सूरज पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय 3. हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी गण भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ वांछित/फरार अभियुक्त 4. मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा ग्राम लेदौरा ( कुशहा ) मे एक घर मे चैनल गेट का ताला तोडकर 10 साडी व एक साउड छोटा व एक बडा टार्च व 03 वल्ब , एक अंगूठी चोरी कर लिया गया था जिसमे से दो साडी व एक अंगूठी बेचकर हम लोगो ने आपस मे पैसा बाट लिया गया था जिसमे से कुछ पैसा खर्च हो गया था शेष 5500 रु रुपया बचा था व शेष 8 साडी हुलिया 1. चुनरी रंग लाल बार्डर 2.हरा रंग 3.काला रंग 4.चुनरी रंग गुलाबी 5.गुलाबी रंग बाडर वाला6. बैगनी रंग वार्डर लाल 7. लाल रंग 8. हल्का लाइट रंग व एक टार्च हुलिया ग्रट लाइट जर्मनी कप्पनी का टार्च , एक छोटा साउड बेन्जो कम्पनी का , दो एलेडी बल्व । जिसे आप लोगो ने बरामद कर लिया गया है । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री जितेन्द्र कुमार चौबे पुत्र राजाराम चौबे निवासी लेदौरा ( कुशहा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0अ0स0 325/24 धारा 331/305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

➡दिनांक 25.09.2024 को 1. सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय 2. सूरज पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय 3. हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय 4. सुनील कुमार यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी गण भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ वांछित/फरार अभियुक्त 5. मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ हम लोगो ने ग्राम समदी मे एक घर मे दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर घूस कर 9 साडी व एक अदद पायल व एक अंगूठी की चोरी की गयी थी जिसमे 06 साडी हुलिया 1. काला रंग पत्तेदार डिजाइन 2. गाही नीला रंग 3. हरा रंग 4. बैगनी रंग 5.गुलाबी रंग 6. भुरे रंग व एक अदद पायल हुलिया जिसमे घुघरु लगा हुआ है आप लोगो ने बरामद कर लिया है । हम लोगो ने तीन साड़ी व एक अंगुठी को बेचकर पैसा हम लोगो ने बाट लिया था शेष बचा 3500 रुपया आप लोगो ने बरामद कर लिया है । जिसके सम्बन्ध मे वादी मुकदमा श्री राम प्यारे पुत्र बलीकरन निवासी समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 426/24 धारा 331(4) /305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

➡दिनांक 6/7.10.2024 कि रात्रि मे 1. सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय 2. सूरज पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय 3. हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय 4. सुनील कुमार यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी गण भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ वांछित/फरार अभियुक्त 5. मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा अम्बेडकरनगर के सरहद पर बलुआ हरिजन बस्ती के पास आटा चक्की कि दुकान से दरवाजा का ताला तोडकर 10 बोरा गेहुँ व 04 बोरा आटा तथा 02 हार्स पावर का मोटर चोरी किया गया था जिसमे से दो हार्स पावर का मोटर हुलिया क्राम्यटन म्रिथस लिमिटेड पम्प डीयूजन अहमदनगर का लेवल लगा हुआ है हरे रंग का पंखा लगा है । आप लोगो ने बरामद कर लिया है गेहुँ व आटा हम लोगो ने बेच कर पैसा को आपस मे बाट लिये है उसमे का खर्च के अलावा शेष बचा पैसा 3500 रु0 जिसे आप लोगो ने बरामद कर लिया है । जिसके सम्बन्ध मे वादी मुकदमा श्री सर्वेश कुमार मिश्रा पुत्र सत्यनरायण मिश्रा निवासी पखनपुर बीबीपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0अ0स0 435/24 धारा 331(4) /305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

➡दिनांक 15.10.2024 को रात्रि मे 1. सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय 2. सूरज पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय 3. हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय 4. सुनील कुमार यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी गण भीमलपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ वांछित/फरार अभियुक्त 5. मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ग्राम समदी मे दरवाजे पर बधी गाय की चोरी की गयी थी जिसको हम लोगो ने बेच दिया है तथा उसका पैसा आपस मे बाट लिया है उसका शेष पैसा 3000 रुपया बचा था जिसे आप लोगो ने बरामद कर लियागया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री विजेन्द्र प्रसादर द्विवेदी पुत्र राजदेव निवासी समदी थाना अहरौला जपनद आजगमढ़ द्वरा मु0अ0स 443/24 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/आपराधिक इतिहासः-

1. * सुनील कुमार यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष *

1.मु0अ0सं0- 130/21 धारा 341/504/506 भादवि0 थाना अहरौला आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 181/24 धारा 2(B(XV),3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद अधि01986 थाना कन्धरापुर आजमगढ़

3.मु0अ0सं0- 294/23 धारा 3/5ए/8 गो0अधि0 व 11 प0क्रू0अधि0 व 420/467/468/471 भादवि0 थाना कन्धरापुर आजमगढ़

2. *सूधा शंकर उपाध्याय उर्फ करिया पुत्र कृष्णा उपाध्याय उपरोक्त

3. *सूरज पाण्डये पुत्र पारस नाथ पाण्डेय निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजगमढ उम्र करीब 23 वर्ष*

1.मु0अ0सं0- 94/20 धारा 323/452/504/506 थाना अहरौला आजमगढ़

4. *हर्षित पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजगमढ उम्र करीब 15 वर्ष *

1.मु0अ0सं0-516/24 धारा 115(2)/3(5)/351(2) थाना अहरौला आजमगढ़

*बरामदगी का विवरणः-*

01. 2 हार्स पावर का 02 मोटर

02. 14 अदद साडी

03. 1 छोटा साउड

04. 1 बडी टार्च

05. 1 चाँदी का पायल

06. 2 एल ईडी वल्ब व 15500 रुपया

वांछित/फरार अभियुक्त का विवरणः-

1- मुकेश यादव पुत्र पाले यादव निवासी इब्राहीमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

अनावरण अभियोगों का विवरणः-*

01. दिनांक 30.03.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 128/2024 धारा 379 भादवि थाना अहरौला आजमगढ।

02. दिनांक 06.07.2024 को पंजीकृत मु0अ0स0 0325/24 धारा 331/305 बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ़ ।

03. दिनांक 03.10.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 426/2024 धारा- 331(4)/305 बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ।

04. दिनांक 10.10.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 435/2024 धारा- 331(4)/305 बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ।

05. दिनांक 16.10.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 443/2024 धारा – 303(2) बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

उ0नि0 श्याम कुमार दुबे, उ0नि0 नितेश कुमार चौबे, का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 राकेश कुमार सिंह मय सरकारी जीप नं0 यूपी 50 एजी 0366 मय चालक हो0गा0 सन्त कुमार मौर्य व उ0नि0 निशिकान्त, का0 परीक्षत दुबे, का0 उमेश गोड़, हे0का0 जयप्रकाश यादव व हे0का0 हरिशचन्द्र थाना अहरौला जनपद आजमगढ़