TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना – बिलरियागंजःसाइबर फ्राड के 23,900 रूपये वापस कराया गया

*02.थाना – बिलरियागंजःसाइबर फ्राड के 23,900 रूपये वापस कराया गया*

पूर्व की घटनाः- दिनांक 03.11.2024 को आवेदक श्री सत्यम राय पुत्र प्रशान्त राय निवासी ग्राम पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा कुरियर से सामान मांगाने पर अज्ञात नम्बर से आये लिंक पर क्लिक कर रू0 1.33 पैसे पेमेन्ट करने के पश्चात आवेदक के खाते से बिना किसी कारण के 23,900 रूपये कट गये । जिसके पश्चात आवेदक द्वारा थाने पर सूचना देने पर साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 23111240135927 पंजीकृत की गयी और आवेदक का 23,900 रूपये होल्ड हो गया ।

➡ आवेदक सत्यम राय पुत्र प्रशान्त राय उपरोक्त के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा कोर्ट आर्डर बनवाकर सम्बन्धित बैंक को मेल करने के पश्चात आज दिनांक 22.11.2024 को आवेदक के खाते में कुल 23,900/- रूपये वापस कराया गया ।

*पुलिस टीमः-*

1. प्रभारी साइबर हेल्प डेस्क उ0नि0 अक्षयदीप सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सौरभ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।