TV20 NEWS || AZAMGHARH : 12 जनवरी जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ की बैठक जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव जी की अध्यक्षता में मूसेपुर स्थित आवास पर संपन्न हुई

जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न।
आजमगढ़ 12 जनवरी जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ की बैठक जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव जी की अध्यक्षता में मूसेपुर स्थित आवास पर संपन्न हुई, जिसमें जनपद आजमगढ़ में जनपदीय खेल अधिकारियों के खेल संघ के प्रति उदासीनता के कारण जनपद मे खेल गतिविधियों मे खेल संघो ने नाराजगी व्यक्त की।शासन की नीतियों के अनुसार उ.प्र. खेल निदेशालय द्वारा आयोजित होने वाली समन्वय प्रतियोगिता में जनपदीय खेल संघो तथा खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे ही खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जानी चाहिए। लेकिन खेल विभाग द्वारा जनपदीय खेल संघों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।जो कि खेल हित मे नहीं है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि नवागत क्रीड़ा अधिकारी ने अब तक जनपद में खेल विकास हेतु खेल संघ के साथ कोई बैठक नहीं की , ना तो प्रतियोगिताओं में कहीं उन्हें आमंत्रित किया जाता है। साथ ही साथ जिला खेल प्रोत्साहन समिति के धन का अपव्यय भी किया जा रहा है, क्योंकि अभी तक जिला खेल प्रोत्साहन समिति कि पिछले 1 साल में ना तो जनपद स्तर और ना ही मंडल स्तर पर कोई बैठक आयोजित की गई। जिसके लिए बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बात का भी आरोप लगाया कि जनपद एवं मंडल स्तर पर समितियों मे आधारहीन तरीके से जिला प्रोत्साहन समिति में सदस्यों को सम्मिलित किया गया हैं, जिसकी जांच कर इसका पुनर्गठन किया जाना अति आवश्यक है।
आज की बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे.. विजय शंकर यादव, अजेन्द्र एसके सत्यन , दिनेश कुमार सिंह,प्रवीण कुमार सिंह, रविकांत यादव,अजय मौर्य,मंगल प्रसाद प्रभाकर सिंह,सत्यवान यादव,रामबृक्ष, आदि।

भवदीय
अजेन्द्र राय (सचिव)
जिला ओलंपिक संघ
आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot