*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना निजामाबादः 05 घरों व दुकानों में ताला तोड़ कर चोरी व चोरी करने के प्रयास करने वाला चोर गिरफ्तार*

04.थाना निजामाबादः 05 घरों व दुकानों में ताला तोड़ कर चोरी व चोरी करने के प्रयास करने वाला चोर गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा धीरज कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी बडहरिया थाना निजामाबाद के परसहाँ उर्फ क्यामुद्दीनपट्टी बाजार में स्थित मकान में घुसकर साईकिल व अन्य समान चोरी कर लिया गया तथा उसी मकान में मोतीलाल यादव पुत्र रामफेर यादव के क्लीनिक तथा बाजार में स्थित रामसिंह यादव पुत्र श्री अन्तू प्रसाद यादव के मकान में लगे कैमरा और युनियन बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विजय प्रकाश यादव पुत्र सतिराम यादव के मकान में व बगल की ज्वैसलर्स की दुकान गोवर्धन सेठ की दुकान में ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया। जिसके संबन्ध में दिनांक 10.01.2025 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/2025 धारा 331(4),305 BNS बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। आवश्यक कार्यवाही व विवेचना हेतु चौकी इंचार्ज फरिहा उ0नि0 श्री अनिल सिंह को दिया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 13.01.2025 को उ0नि0 अनिल सिंह व उ0नि0प्रशि0 शुभम त्रिपाठी मय हमराह को सूचना मिली की फरिहा मोहम्मदपुर रोड नहर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जिसके पास चोरी की साईकिल व कुछ सामान है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को हमराही पुलिस बल की मदद से समय 07.50 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुऐ जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र चौहान पुत्र लालमुनी चौहान निवासी नखुआ सुम्भी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 42 वर्ष बताया तथा उसके पास से दो लोहे के सरिया के टुकडे व 240/ रुपये व एक साईकिल भी बरामद हुआ। अभियुक्त को उसके द्वारा कारित अपराध जुर्म धारा 331(4), 305, 317(2) BNS का बोध कराकर समय 08.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्वि की गयी। अभियुक्त उपरोक्त का नियमानुसार माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।