आजमगढ़ 17 जनवरी– मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड फूलपुर के रामबचन यादव महाविद्यालय खुरासो के विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया एवं फूलपुर सहित विभिन्न विद्यालय के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा कल्याण विभाग ब्लॉक के बीओ रोहित कुमार यादव के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के व माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों का सराहना किया, युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। वह सभी विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में समीक्षा हेतु प्रेरित भी किया। प्रधानाध्यापक उमेश यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा बनने के लिए मानसिक व शारीरिक शक्ति को बढ़ाने चाहिए मानसिक शक्ति शिक्षा से वह शारीरिक शक्ति मैदान में खेल से बनती है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा खेलों का शारीरिक शक्ति का विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, यह एक ऐसी विधा है, जिसमें कोई आरक्षण नहीं है, युवाओं में धैर्य अनुशासन सलिनता वा ज्ञान की प्रचुरता ही उनके मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत जिसमें कबड्डी का मुकाबला फिट इंडिया क्लब फुलेश विजेता रही एवं फिट इंडिया क्लब धर्मदासपुर उप विजेता रही।
स्लो साइकलिंग में श्वेता प्रथम एवं अंशू यादव द्वितीय, व मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मंजीर पट्टी एवं लुनियाडीह की टीम के बीच वालीबाल का मैच हुआ, जिसमें मंजीर पट्टी की टीम विजेता रही, एवं चार सो मीटर दौड़ में रूपेश यादव प्रथम रहे एवं कुश्ती में जिसमें रेयान अहमद ने बाजी मारी। इस मौके पर रामबचन यादव महाविद्यालय के डायरेक्टर रामाश्रय विश्वकर्म प्राचार्य डॉ उमेश कुमार यादव, उप प्राचार्य डा रामप्रताप विश्वकर्मा, योगेश उपाध्याय, दिलीप विश्वकर्मा, शिवम ओझा, अरविंद प्रजापति, संतोष गिरी, विजय गौंड, सलीम मिर्जा, शिवचंद्र यादव, राजकुमार यादव, रामचंद्र यादव, श्री ममता चौरसिया, आजरा आज़मी, शिवानी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अब्दुल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।