थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मालफड़ के 21000 रुपये नगद एवं जामातलाशी के 7200 रुपये बरामद तथा 03 मोटरसाइकिल अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष खेतासराय के कुशल नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.01.2025 को समय करीब 17.10 बजे को ईदगाह के पीछे बबुरानी के पास हारजीत की बाजी लगाकर खेल रहे 05 व्यक्तियों को 52 पत्ते ताश के मालफड़ 21000/- (इक्कीस हजार रुपये) एवं जामातलाशी के 7200/-(बहत्तर सौ रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहा। खड़ी 03 मो0सा0 के कागजात नही प्रस्तुत करने पर धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-19/2025 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. रवि कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी पुरानी चौक थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2. जुग्गू पुत्र रशीद निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर
3. बृजेश मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
4. लक्ष्मीशंकर पाण्डेय पुत्र निर्मलबाबू निवासी वार्ड नं0 04 वभनौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
5. गंगेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्र निर्मलबाबू निवासी वार्ड नं0 04 वभनौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. मालफड़-21000 रुपये
2. जामातलाशी-7200 रुपये
3. 03 मो0सा0 1. UP62CN1608 ग्लैमर बरंग काला, 2- UP44BN8624 सुपर स्पलेण्डर बरंग काला, 3-UP 62AY 8920 सुपर स्पलेण्डर बरंग लाल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 अनिल कुमार पाठक, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
3. हे0का0 राजकुमार यादव, का0 शुभम त्यागी, का0 बृकेश कुमार यादव, का0 दिनेश यादव, का0 संदीप कुमार सिंह, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।