आजमगढ़ 22 जनवरी– अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय आजमगढ़ श्री संतोष कुमार यादव ने बताया है कि दिनांक 08 मार्च 2025 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी जुर्म स्वीकृति के आधार पर लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन0आई0 एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम से संबन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।