*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-तहबरपुरः-मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन व 51500 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार*

थाना-तहबरपुरः-मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन व 51500 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहासः-
दिनांक 19.01.2025 को वादी ओमप्रकाश पुत्र स्व0 राम कुमार निवासी गोविन्दपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी को मोबाइल माडल NO.LEX402 एवं DEVICE Name Z33 एवं User manual- LAVA-Z33 जिसमें एयरटेल की सिम लगी है जिसका मो0नं0 87XXXXXXXX है तथा IMEI N0-1 -35XXXXXXXXXX व IMEI N0-2- 35XXXXXXXXXXXX है । जिसके संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण चोरी कर फर्जी तरीके से घटना कारित किया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/2025 धारा 318(4),303(2)BNS बनाम नीरज गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोविन्दपुर थाना तहबरपुर जनपद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 23.01.2025 को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नीरज गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोविन्दपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 29 को रघुनाथपुर अण्डर पास से समय करीब 10.55 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद एण्ड्राइड मोबाईल LAVA बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोबाईल मेरे गांव के ओमप्रकाश का है जिसको मैने चुराया है । अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन SAMSUNG का बरामद किया गया व कुल 51500/- रूपये नगद बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त से बरामद नगर रूपयों के बारे में पूँछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने ही गांव के ओम प्रकाश पुत्र स्व0 राम कुमार निवासी गोविन्दपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के घर से मोबाइल चोरी किया था जिसके मोबाइल व आनलाइन पेमेंट का पैटर्न पासवर्ड सब जानता था । ओमप्रकाश के मोबाइल से 47732/-रूपया आनलाइन पेमेंट कर ज्वैलरी की दुकान मैनें खरीददारी कर लिया है, खरीददारी का 51038 रूपये बाकी था जिसे मैं आज देने जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. नीरज गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोविन्दपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
01. 03 अदद एण्ड्राइड मोबाईल फोन
02. कुल 51500/- रूपये नगद
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 -12/2025 धारा – 318(4),303(2)BNS थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़