TV20 NEWS|| MIRZAPUR:,पुलिस ने 89 एनडीपीएस मुकदमों में गांजा और हेरोइन किया नष्ट

दिनांकः28.01.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में माल मुकदमाती निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपदीय के विभिन्न थानों पर एनडीपीएस एक्ट कुल 89 मुकदमों से सम्बन्धित गांजा/हेरोइन का ड्रग डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए किया गया विनष्टीकरण —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में अपर पुलिस ऑपरेशन-ओ0पी0सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर-अमर बहादुर के नेतृत्व में माल मुकदमाती निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांकः28.01.2025 को जनपद के 07 थानों(थाना को0शहर, को0कटरा, पड़री, जिगना, अदलहाट, अहरौरा व मड़िहान)पर विगत में(वर्ष-1996 से वर्ष-2018 तक )स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस एक्ट) से संबंधित पंजीकृत 89 मुकदमों में बरामद कुल मात्रा(गांजा—69.055 किग्रा व हेरोइन—0.329 किग्रा) के विनष्टीकरण की कार्यवाही डाला सोनभद्र में ड्रग डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में गई जबकि डायजापाम दवा समूह का पदार्थ होने के कारण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अफीम फैक्ट्री/अधिकरण को भेजने की कार्यवाही की गई ।