TV20 NEWS || BALLIA : थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा अंग्रेजी/देशी नाजायज शराब कुल 4773.9 लीटर का कराया गया विनष्टीकरण-

थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा अंग्रेजी/देशी नाजायज शराब कुल 4773.9 लीटर का कराया गया विनष्टीकरण-

पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार चलाया जा रहा “आपरेशन क्लीन” अभियान, जिसके अन्तर्गत बरामद/मुकदमाती मालों/अवैध शराब का कराया जा रहा विनष्टीकरण।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वर्ष- 2022 के 85 मुकदमें, वर्ष- 2023 के 68 मुकदमें व वर्ष 2024 के 39 मुकदमें से सम्बन्धित माल मुकदमाती करीब 4773.9 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर जनपद बलिया के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा जनपद बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) मा0 न्यायालय द्वारा गठित टीम अभियोजन अधिकारी-श्री राघवेन्द्र कुमार, लिपिक- श्री धीरेन्द्र कुमार पटेल क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य लोगों की उपस्थिति में आज दिनांक 31.01.2025 को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 192 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा थाना परिसर में जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर कुल 192 अभियोगों से सम्बन्धित 4773.9 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब को गड्ढे में डालकर जे.सी.बी. से तोड़कर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया गया ।

माल (अवैध शराब) के विनष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम का विवरण-
1. क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा जनपद बलिया ।
2. अभियोजन अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार जनपद बलिया ।
3. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. लिपिक श्री धीरेन्द्र कुमार पटेल जनपद बलिया ।
5. स्वतंत्र साक्षी श्री अनिल सिंह जनपद बलिया ।
6. स्वतंत्र साक्षी श्री सुशील पाण्डेय जनपद बलिया ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot