TV20 NEWS || JHANSI ,SC-ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा।

SC-ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं तथा उनमें समाधान हेतु सभी ने अपने विचार रखे। शीघ्र जनपद एवं ब्लॉक इकाइयों का गठन किया जाएगा। अपार आईडी एवं डीबीटी में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाए यह मांग रखी गई।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, जिला अध्यक्ष अनुदेशक संघ हृदेश श कुमार ककवारा, बृषभान सुमन, अतीश कुमार, ओमप्रकाश, सीमा देवी, अरविंद सिंह, लखन लाल, ओमप्रकाश, सूर्यकांत, अनुज कुमार, सतीश चंद्र, प्रदीप कुमार, रविंद्र सिंह गौतम (कीका) आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत गौतम ने की। अंत में जिला संयोजक रजनीश राम एवं जिला सह संयोजक दीपचंद्र चौधरी ने आभार प्रकट किया।

जारीकर्ता -:
1. रजनीश राम (जिला संयोजक)
2. दीपचंद्र चौधरी (ज़िला सह संयोजक)
SC-ST बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन झांसी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot