*TV 20 NEWSll BHADOHI : भदोही में अपराधियों की खैर नहीं, आज फिर पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार,रात्रि चेकिंग के दौरान थाना ऊंज पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी*
प्रेस विज्ञप्ति
सराहनीय कार्य, जनपद भदोही
दिनांक-03.02.2025
◆भदोही में अपराधियों की खैर नहीं, आज फिर पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
◆रात्रि चेकिंग के दौरान थाना ऊंज पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
◆25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित व वाहन चोरी एवं चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व बिना नम्बर चार पहिया वाहन बरामद
◆एक दिन पूर्व की रात्रि में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरोह के दो अन्य अभियुक्तों को किया गया है गिरफ्तार
◆थाना ऊंज अंतर्गत बोलेरो वाहन चोरी की घटना को दिया था अंजाम
◆गिरोह में शामिल शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा किया जा रहा प्रयास
दिनांक-20.01.2025 को श्री राजपति निवासी कलापुर थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा थाना ऊंज पर सूचना दिया गया कि ग्राम कलापुर स्थित शिकायतकर्ता के मकान के सामने टीन शेड में खड़ी बोलेरो वाहन को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025 धारा-303(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। वाहन चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में उक्त वाहन दिनांक 27.01.2025 को थाना अलीनगर, जनपद चंदौली अंतर्गत में गौ-तस्करी के अभियोग में बरामद की गई।
श्री अभियन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उपरोक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपए नगद पुरस्कार घोषित किया गया। दिनांक 1/2.02.2025 की रात्रि में थाना ऊंज पुलिस टीम द्वारा बसही नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000/- पुरस्कार घोषित/ वाहन चोरी व चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों जिब्राइल व रंजीत को नाजायज तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरोह के गैंग लीडर व अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में दिनांक 2/3.02.2025 की रात्रि में थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा वहीदा नहर पुलिया के पास ग्राम सिंहपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पीछा करते हुए घेराबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरोह के गैंग लीडर/₹25,000/- पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त आंशू मियां पुत्र ईदु निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा बिना नंबर चार पहिया वाहन फोर्स कम्पनी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गिरफ्तार अभियुक्त आंशू मियां के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है जिसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त आंशू मियां थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जो वाहन चोरी के उपरांत चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर है। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर अपराधों के लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार पुरस्कार घोषित/गैंगलीडर अभियुक्त का नाम व पता-
आंशू मियां पुत्र ईदु निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही
यह हुई बरामदगी-
एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा बिना नंबर चार पहिया वाहन फोर्स कम्पनी
पुरस्कार घोषित अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-387/15 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-99/2016 धारा-379/411 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-341/16 धारा-411/413/414/420 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0-178/17 धारा-379/411 भादवि थाना व जनपद भदोही
5.मु0अ0सं0-202/17 धारा-379 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज
6.मु0अ0सं0-287/17 धारा-392/411 भादवि थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज
7.मु0अ0सं0-71/19 धारा-379/411 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही
8.मु0अ0सं0-147/2019 धारा-411/414/419/420 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही
9.मु0अ0सं0-148/2019 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भदोही जनपद भदोही
10.मु0अ0सं0-149/2019 धारा-4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना व जनपद भदोही
11.मु0अ0सं0-32/2020 धारा-411,423,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
12.मु0अ0सं0-76/2020 धारा-411,413,414,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
13.मु0अ0सं0-10/2025 धारा-303(2) बी.एस.एस. थाना ऊंज जनपद भदोही
14.मु0अ0सं0-12/2023 धारा-307,379,411,413,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना ऊंज जनपद भदोही
15.मु0अ0सं0-13/2023 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना ऊंज जनपद भदोही
16.मु0अ0सं0-02/2023 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना ऊंज जनपद भदोही
17.मु0अ0सं0-03/2023 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना ऊंज जनपद भदोही
18.मु0अ0सं0-04/2023 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
19.मु0अ0सं0-09/2023 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
20.मु0अ0सं0-04/2023 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर
21.मु0अ0सं0-24/2020 धारा-379,411 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
22.मु0अ0सं0-09/2019 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना कछवां जनपद मिर्जापुर
23.मु0अ0सं0-62/2020 धारा-411,413,414,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना उतरांव जनपद प्रयागराज
24.मु0अ0सं0-508/2017 धारा-411,413,414,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना चंदवक जनपद जौनपुर
25.मु0अ0सं0-30/2023 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ऊंज जनपद भदोही
26.मु0अ0सं0-286/2020 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही
27.मु0अ0सं0-121/2020 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
निरी. श्री रमाकांत यादव प्रभारी निरीक्षक ऊंज, व0उ0नि0 सच्चिदानंद राय मय हमराह पुलिस टीम थाना ऊंज जनपद भदोही