TV 20 NEWSll BALLIA, थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
*प्रेस नोट जनपद बलिया*
*दिनांक 04.02.2025*
*थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस टीम को मिली सफलता
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 04.02.25 को थाना उभाँव प्र0नि0 श्री विपिन सिंह मय टीम द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकिया मोड़ पर मौजूद थे मुखिवर की सूचना पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 85,80(2)BNS व 3/4 डी0पी0एक्ट से सम्बन्धित मुकदमा वादिनी की पुत्री की दहेज को लेकर हत्या करने वाले तीन नफर *अभियुक्तगण 1. सोनू कुमार कुमार पुत्र श्रवण कुमार (पति), 2.श्रवण कुमार पुत्र रामदत्त (ससुर), 3.मीना देवी पत्नी श्रवण कुमार (सास) समस्त सा0 बिठुआ थाना उभांव जनपद बलिया* को ग्राम बिठुआ से समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 30/2025 धारा 85,80(2)BNS व 3/4 डी0पी0एक्ट थाना उभाँव जनपद बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. सोनू कुमार कुमार पुत्र श्रवण कुमार (पति),
1. श्रवण कुमार पुत्र रामदत्त (ससुर),
2. मीना देवी पत्नी श्रवण कुमार (सास) समस्त निवासी बिठुआ थाना उभांव जनपद बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय थाना उभांव जनपद बलिया
3. उ0नि0 किरन यादव, थाना उभाँव जनपद बलिया
4. का0 मनीष जायसवाल थाना उभांव जनपद बलिया
5. का0 पंकज सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*