*TV20 NEWS || AZAMGHARH : दिव्यांग मलिक ने जिलाधिकारी से अपने भाईयों पर घर कब्जा करने की शिकायत की, मुंबई में दुर्घटना का शिकार हुए मलिक ने अपने हक के लिए न्याय की गुहार लगा*

आजमगढ़ तहसील क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत सरायमीर के असाढा गांव निवासी 65 वर्षीय दिव्यांग मो, मलिक पुत्र मुनीर ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दर्शाया गया कि वादी पक्ष कुछ वर्ष पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई गया था वहां पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे एक पैर खराब हो और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गया और वह किसी तरह से इलाज करा कर बैसाखी के सहारे घर पहुंचा तो देखा कि उनके तीन भाइयों ने गांव में बने तीन जगहों पर बना पूरा पक्का घर कब्जा कर लिया है और अपना हक मांगने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए और धक्का मुक्की करके भगा दिया गया वहीं पर आरोप यह भी लगाया कि हमारे विपक्षियों के सहयोगी गांव के दो व्यक्ति वादी के सीने पर लाइसेंसी पिस्टल व राइफल सटा दिया वहीं पर किसी तरह से हाथ जोड़कर जान बचाकर बैसाखी के सहारे भागा और मौजूदा समय में गांव के बाहर दूसरे के घर में रह रहा है वहीं पर मलिक का कहना है कि करीब 2 महीने से पुलिस अधिकारियों तहसील के अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर थक गया है कहीं से कोई न्याय नहीं मिल सका जिससे आजिज आकर माननीय जिलाधिकारी नवनीत चहल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है वहीं पर मलिक ने अपने जान को खतरा भी बताया है पीड़ित मलिक को जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot