*TV20 NEWS || AZAMGHARH :हाफिजपुर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, परिवार को प्रशासन से मदद की उम्मीद

ग्राम पंचायत हाफिजपुर विद्या इंटर कॉलेज के पास जितेंद्र गुप्ता जी के घर में आग लग जाने के कारण घर में रखें लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
प्रशासन द्वारा दमकल लगाकर आग बुझाया गया जिसमें लग्न का इंस्टॉ सजावट का सामान पंखा काफी मशीन कपड़ा रजाई गद्दा जल कर राख हो गया परिवार द्वारा प्रशासन से सहायता सहायता मिलना चाहिए जांच करके जिससे घर वालों को गुजर बसर हो सके जितेंद्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि जो मेरा जीव का था मैं अपने परिवार का पालन पोषण करता था सब जलकर राख हो गया
जिला प्रशासन से सहायता की उम्मीद करता हूं हाफिजपुर विद्या इंटर कॉलेज जनपद आजमगढ़