*TV 20 NEWS ll BALLIA:पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा पुलिस लाइन बलिया स्थित कार्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा पुलिस लाइन बलिया स्थित कार्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

आज दिनांक 03.03.2025 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा बलिया आगमन के दौरान पुलिस लाइन में यातायात कार्यालय, गणना कार्यालय, जी0डी0 कार्यालय, साइबर थाना एवं पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्द का सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण किया गया ।

महोदय द्वारा साइबर थाना का भी आकास्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान साइबर थाना के कम्प्यूटर को चेक किया गया तथा साइबर पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों के तत्परता पूर्वक गहनता से जांच कर त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।