*TV20 NEWS || AZAMGHARH :गोकशी तस्करी में अभियुक्त रईस और उसके 03 साथियों की गिरफ्तारी

दिनांक- 07.03.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन महोदय, वाराणसी, श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रईस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 40 वर्ष द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अयोध्या में हत्या व गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करता है । इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई0 आर0 (इन्टर रेन्ज) स्तर पर “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड नं0- “आई0 आर0- 46” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
01.गुड्डू उर्फ अनीस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 39 वर्ष
02.शमीम पुत्र तसौव्वर निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 35 वर्ष
03.सोहराब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ नाटे निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 44 वर्ष

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot