*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में 20 मार्च को राजनीतिक दलों के साथ बैठक, निर्वाचन नामावलियों पर चर्चा*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 12 मार्च– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत विभिन्न निर्देशों से अवगत कराने विषयक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक किये जाने के निर्देश प्राप्त है। उक्त निर्देश के अनुपालन में राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक-20 मार्च 2025 को अपराह्न-01ः00 बजें कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ़ में बैठक आयोजित है।
उन्होने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दल, आजमगढ़ को सूचित किया है कि उक्त बैठक में दिनांक-20 मार्च 2025 को अपराह्न -01ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ़ में ससमय प्रतिभाग करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-12.03.2025——–