TV 20 NEWS ||LUCKNOW : टांकों की जांच कराने आई महिला का बनाया अश्लील वीडियो…वायरल की धमकी पर ऐंठ लिए 1.5 लाख!
सरकारी अस्पतालों में बाहरी लोगों का दखल सख्ती के दावों के बाद भी बरकरार है। ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले के बांगरमऊ सीएचसी का सामने आया है। ऑपरेशन के टांकों में खुजली होने पर सीएचसी में दिखाने गई महिला का एक डॉक्टर के खास (झोलाछाप) ने वीडियो बना लिया। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर जेवर-नकदी सहित 1.50 लाख ऐंठ लिए। पीड़िता की तहरीर पर झोलाछाप व उसके तीन भाईयों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। हालांकि तहरीर में नाम होने के बाद भी पुलिस ने सीएचसी के डॉक्टर का नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया है।