*TV20 NEWS || AZAMGHARH : रमजान के महीने में आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान, ग्रामीण सफाई कर्मचारी नदी किनारे कचरा हटाकर तमसा को बना रहे स्वच्छ*

आजमगढ़ जिला अधिकारी जी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में रमजान के महीना को देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है आज दिनांक 20 मार्च 2025 को जिला पंचायत राज अधिकारी जी के आदेश क्रम में ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर चंद्रमा ऋषि धाम पर 25 मार्च 2025 को आरती होना सुनिश्चित किया गया है
जिसे देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा नदी मे जाकर कचरा निकालते हुए नदी के किनारे जो कचरा है उसे हटाते हुए तमसा को स्वच्छ बनाना है स्वच्छता अपनाना है इसी नारे के साथ ग्रामीण सफाई कर्मचारी तमसा सफाई अभियान में लगे हुए हैं
रोड के दोनों पटरी पर कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है नियंत्रण अभियान के तहत सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश क्रम में देखरेख में चंद्रमा ऋषि धाम के प्रागंण के आसपास नदी के किनारे साफ सफाई किया गया आज के साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ब्लॉक पर्यवेक्षक अभय चौहान महेश यादव सुनील यादव रामबचन अतुल कुमार शिव कुमार रामसमुझ एहसान जान मोहम्मद मोहम्मद असलम श्री कृष्णा यादव जागृति प्रसाद रियाजुद्दीन विजय नारायण भारती सिंह जावेद करीमचंद शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे मुजफ्फरपुर चंद्रमा ऋषि धाम जनपद आजमगढ़