*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना – रौनापारः नाबालिग लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना – रौनापारः नाबालिग लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण-
वादिनी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 04.03.25 को समय 9.00 बजे सुबह वादिनी की खुद की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष जो पढ़ने हेतु स्कूल गई थी स्कूल से वापस आकर वादिनी ब्लाक गेट रोड पर पर मिलकर घर जाने को बोली परन्तु शाम तक घर नही पहुचने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 06.03.25 मु0अ0सं0 76/25 धारा 137(2) बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमित सिंह द्वारा की जा रही थी कि दौराने विवेचना पीड़िता की बरामदगी व बयान 180/183बीएनएसएस के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रमेश नि0 ग्राम खड़खड़ी थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर उम्र 22 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया तथा धारा 87/65(1) बीएनएसएस व ¾(2) पाक्सो एक्ट की बढोतरी किया गया।।
गिरफ्तारी का विवरण-
उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 25.03.25 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धि अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रमेश नि0 ग्राम खड़खड़ी थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर उम्र 22 वर्ष को ग्राम बनकटा चुनहवा मोड़ पुलिस से समय करीब 09.00 बजे किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शिव कुमार उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर मा0न्या0 रवाना किया गया।