आजमगढ़ : ऑन लाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम पोर्टल पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शमन मानचित्र हेतु नम्बर जारी
आजमगढ़ 05 सितम्बर– सचिव, आजमगढ़ आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि शमन योजना-2020 दिनांक 21 जुलाई 2020 से दिनांक 20 जनवरी 2021 तक मात्र 06 माह हेतु लागू है तथा उक्त अवधि में शमन नियमावली 2010 स्थगित रहेगी। शमन योजना-2020 में कम मूल्य पर सेटबैक में किये गये अतिरिक्त निर्माण के अधिक आच्छादन को शमन किया जा सकता है, जिसका विवरण शमन योजना 2020 में उल्लिखित है।
उक्त के क्रम में जन सामान्य से अनुरोध है कि उक्त का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुये अपने अनधिकृत निर्माण/स्वीकृत मानचित्र से अधिक किये गये निर्माण जो आजमगढ़ महायोजना 1985-2011 में निर्धारित भू-उपयोग के सापेक्ष है, का शमन मानचित्र दाखिल कराकर शमन करा सकते हैं। ग्रीनबेल्ट/वनीकरण/पार्क-क्रीड़ा आदि निषिद्ध भू-उपयोग में निर्माण का शमन नहीं किया जा सकता है। उक्त नियत समय के उपरान्त आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध नियमानुसार सीलिंग/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
ऑन लाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पोर्टल पर ऑनलाइन मानचित्र तथा ऑफलाइन शमन मानचित्र तैयार कराने हेतु आमजन की सुविधा हेतु आर्किटेक्ट अजय सिंह मो0नं0 9415301562, श्रीमती नेहा मौर्या 9532220970, वेद प्रकाश मौर्या 9984374519, अहमद फुरकान 8299662877, अतुल कुमार वर्मा 8707343626, मुकेश कुमार यादव 9455775609, सैयद शमीम अहमद 7007606831, कवी अहमद 9369293030, सादिक अहमद 8318830089 एवं अन्य कोई आर्किटेक्ट तथा अधिकृत ग्रेजुएट इन्जीनियर अनिल कुमार सिंह मो0नं0 9415208090, मिर्जा हफीजुल्लाह बेग 9415277078, विपिन कुमार राय 9453345963, संजय कुमार श्रीवास्तव 9415208192, सुश्री संध्या भारती 9795850972, कृष्ण कुमार राय 7985258535 एवं अन्य कोई भी अधिकृत ग्रेजुएट इन्जीनियर से सम्पर्क कर मानचित्र तैयार कराया जा सकता है।