आजमगढ़ 05 सितम्बर– मा0 प्रधामंत्री की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया फ्रिडम रन के तहत आजमगढ़ के विकास खण्ड पल्हनी के मनिकाडिह में नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रख कर मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय व जिला समन्वयक श्रीमती गीता द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, पीसीएनडीटी एक्ट व वन स्टाप सेन्टर के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की, जिसमें लोगो को पम्पलेट से संचालित योजनाओ की पुस्तिका का वितरण किया गया।