आज दिनांक 17.04.2025 दिन गुरूवार को समय 13.00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी लोग सफेद पट्टी के अन्दर अपनी दुकान लगाये । सभी सर्राफा व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों पर कैमरा अवश्य लगवाये जिनके कैमरे खराब हो गये है वे लोग सही करा ले । अनजान लिंक पर टच न करें। किसी के द्वारा मोबाइल पर नाम पता, ओटीपी, पासवर्ड,बैंक डिटेल के बारे में किसी प्रकार की जानकारी न दें, पैसे का लेन – देन करते समय सजग रहे नही तो आप साईबर ठगी के शिकार हो सकते है, तथा हेल्प लाइन नं0 के बारे में जानकारी दी गयी।
उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1. कोतवाली शहर चौक पर शाम के समय रोड पर ठेले की वजह से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है, जाम की स्थिति बनी रहती है अतिक्रमण हटवाया जाय । 2.थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में गर्मी के दृष्टिगत सभी प्याऊ/आर0ओ0 व फर्श ठीक कराया जाय । 3. रोड पर रोडवेज की बसे बेतरतीव खड़ी रहती है जिससे व आवागमन बाधित होता है। 4.कोतवाली शहर क्षेत्र में लाइफ लाइन अस्पताल के पास चौड़ी गली में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा समय से झाड़ू नही लगाया जाता है जिससे कूड़ा इधर – उधर गली में ही पड़ा रहता है निजात दिलाया जाय । जिसके त्वरित निराकरण हेतु श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ द्वारा बैठक में उपस्थित नगर पालिका आजमगढ़,आर0आई हरिश्चन्द्र यादव, उ0नि0 यातायात, धन्नजय शर्मा, उ0नि0 सूर्यपाल सिंह थाना कोतवाली तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया ।
उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, नगर पालिका आजमगढ़, आर0 आई हरिश्चन्द्र यादव, उ0नि0 यातायात, दिलीप कुमार, उ0नि0 सूर्यपाल सिंह थाना कोतवाली, उ0नि0 नीतीश सिंह थाना सिधारी, उ0नि0 बेंचू प्रसाद यादव, थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ व थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।