*TV20 NEWS || AZAMGHARH : दीदारगंज: खेत में लगी आग से चार बीघा गेहूं की फसल राख, सिगरेट से लगने का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट – आजमगढ़

अज्ञात कारण से लगी आग चार बीघा गेहूं की फसल नष्ट बगल में बने निजी विद्यालय के पीछे कुछ तथा कथित बच्चों द्वारा सिगरेट पीने के बाद फेंकने का लगा आरोप दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसडी़ स्थानीय तहसील मार्टीनगंज के गोसडी़ गांव के अंतर्गत सोमवार को करीब 12:00 के आसपास आग लगी से खड़ी फसल जलने लगी जिसमें ओमप्रकाश पांडे का करीब 26 विश्वा से ऊपर की गेहूं की फसल काटने के लिए मशीन का इंतजार चल रहा था कि अचानक हवा का उलटी पलटी करना जिससे जलकर नष्ट हो गई वही पड़ोस के रोहनआरा उस्मान की करीब सात विश्वा बोझ बांधकर खेत में रखी गई फसल साथ कई लोगों के भूसा बनाने के अवशेष फसल जलकर नष्ट हो गई चर्चा यह थी कि एक निजी विद्यालय संचालित है जो कि गांव के पास उक्त गांव में नहर के पास स्थित है जहां पर कुछ बच्चों द्वारा अवैध तरीके से लंच टाइम पर सिगरेट पीने के बाद जलते जलते फेंकने से आग लगी इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुलाया गया तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था अब बच्चों की पहचान के लिए गांव के ही खुफिया तंत्र लगे हैं जबकि विद्यालय के पास सीसी कैमरे लगने की बात कही जा रही है जले अवशेष के बाद घटना घटी है मौके पर हल्का लेखपाल कृष्णकांत यादव भी पहुंचे जहां पर पूरा ब्योरा लेकर रिपोर्ट लगाने के लिए बात कही वहीं पर पीड़ित किसानों का कहना है कि अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ जिससे उनकी बड़ी क्षति हुई है