*TV20 NEWS || AZAMGHARH , भाजपा बैठक में दलित महिला पदाधिकारी से अभद्रता, सपा ने की निंदा,कुसुम लता बौद्ध के साथ जातीय दुर्व्यवहार पर सपा ने उठाई आवाज
भारतीय जनता पार्टी में दलितों का अपमान करती रहती है जनपद -आजमगढ़ के लालगंज भा.ज.पा. की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुसुम लता बौद्ध ने आरोप लगाया है कि पार्टी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषिकांत राय और उनके साथियों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, गालियां दी गई और जूता- चप्पल से मारकर धक्का दिया गया और दलित होने के नाते वहां पर बैठने नहीं दिया गया ।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक-आजमगढ़ से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार किया लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी है।
वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व उनके बताए गए सामाजिक परिवर्तनों से चिढ़ती है। और देश में पुनः मनुस्मृति का देश बनाना चाहती है।
समाजवादी पार्टी उक्त घटना की कड़ी निंदा करती है और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मांग करती है कि कुसुम लता के दोषी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।
समाजवादी पार्टी दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह बयान समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।