वादी माला पटेल पुत्र छबिलाल पटेल निवासी सपहा पाठक थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र कि दिनांक 14.04.25 की रात्रि में खेत में लगे पम्पीसेट वाले घर का ताला तोड़ कर प्रतिवादीगण द्वारा पम्पीसेट मय सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिया गया जिस पर थाना हाजा पर दिनांक 23.04.25 को मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4) बी.एन.एस. बनाम 1-मनोज पुत्र तिरथ 2-गोलू पुत्र हरेन्द्र 3-किशन पुत्र दुर्गेश 4-वाहिद पुत्र बफाती निवासीगण भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमित सिंह द्वारा प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक-24.04.2025 को उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम भैसाड़ पुल से मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्तगण 1.किशन यादव पुत्र दुर्गेश यादव 4.वाहिद अहमद पुत्र बफाती अहमद निवासीगण ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा शेष दो साथी 1.मनोज पुत्र तिरथ 2.गोलू पुत्र हरेन्द्र निवासी ग्राम भेसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ मौके से भाग गये । पकड़े गये व्यक्तियो से ग्राम सपहा पाठक मे ट्यूबेल से चोरी हुए पम्पिंग सेट के सम्बन्ध पूछा गया तो बताये साहब ग्राम सपहा पाठक से चोरी किये पम्पिंसेट को मनोज यादव के ट्यूबेल से करीब 100 मिटर उत्तर सरपट के जूटे मे रखे है, अभियुक्तों के द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुचे तो वहा से 01 अदद इंजन किर्लोस्कर कम्पनी का 05 HP का, 01 अदद पुराना इश्तेमाली फावडा, 01 अदद सेक्शन पाइप व रंग हरा, 01 अदद रेक्सवाल तथा 01 अदद हैण्ड पम्प का मुण्डा व रंग धानी बरामद हुआ तथा जामा तलाशी से अभियुक्त किशन यादव के पास से 670 रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 140/25 मे धारा 317(2)/3(5)बीएनएस की बढोतरी किया गया।
पूछताछ का विवरण –
1.किशन यादव पुत्र दुर्गेश यादव निवासी ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 16 वर्ष ने पूछताछ पर बताया कि साहब मै व मेरे ही गाँव के 1.मनोज पुत्र तिरथ 2.गोलू पुत्र हरेन्द्र 3.वाहिद पुत्र बफाती एक साथ मिलकर दिनांक 17.04.25 को ग्राम सपहा पाठक मे बन्द पड़े ट्यूबेल का ताला तोड़कर पम्पिंगसेट चोरी किये थे तथा दिनांक 30.03.25 को मै तथा 1.मनोज पुत्र तिरथ 2.गोलू पुत्र हरेन्द्र मिलकर ग्राम बरडीहा मे SBI बैंक से आगे खाली पड़े घर का ताला तोड़कर बर्तन व 6-7 बोरी गेहूँ चावल चोरी किये । बरडीहा से चोरी किये सामान को बेचकर हम लोगो को कुल 9,000/-(नौ हजार रुपये) मिला था जिसमे से हम तीनो का 3000 हजार हिस्सा आया था। तथा ग्राम सपहा पाठक मे चोरी किये सामान को बेचने के लिये छिपा कर रखे थे कि आप लोगो द्वारा आज पकड़ लिया गया।
2. वाहिद अहमद पुत्र बफाती अहमद निवासी ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष पूछताछ पर बता रहा है कि साहब मै व किशन यादव पुत्र दुर्गेश यादव तथा मनोज पुत्र तिरथ व गोलू पुत्र हरेन्द्र एक साथ मिलकर ग्राम सपहा पाठक मे ट्यूबेल पम्प का ताला तोड़कर पम्पिंगसेट चोरी किये थे तथा बेचने के लिये छिपा कर रखे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग¬-
1.मु0अ0सं0 140/25 धारा 305/331(4)/317(2)/3(5) बी.एऩ.एस थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 121/25 धारा 331(4)/305/317(2)/3(5) बी.एऩ.एस थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.किशन यादव पुत्र दुर्गेश यादव निवासी ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 16 वर्ष
2. वाहिद अहमद पुत्र बफाती अहमद निवासी ग्राम भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगी-
1- मु0अ0सं0 140/25 मे चोरी का 01 अदद इंजन किर्लोस्कर कम्पनी का 05 HP का, 01 अदद पुराना इश्तेमाली फावडा, 01 अदद सेक्शन पाइप व रंग हरा, 01 अदद रेक्सवाल तथा 01 अदद हैण्ड पम्प का मुण्डा व रंग धानी व
2- मु0अ0सं0 121/25 मे चोरी किये सामान का 670 रुपये बरामद किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 उमाशंकर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 सुमित सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
3. का0 अफजल अंसारी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
4. का0 अखिलेश पाण्डेय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़