*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- निजामाबादः साइबर फ्राड के 14,300 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 19.06.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना- निजामाबादः साइबर फ्राड के 14,300 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
पूर्व की घटनाः-
दिनांक- 03.09.24 को आवेदक चन्द्रभान प्रजापति पुत्र घनश्याम प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा बिहार में स्थित रोजगार प्वाइन्ट से सामान खरीदने हेतु कुल 14,300 रूपये का आनलाइन पेमेंट एडवांस में किया गया था। परन्तु काफी प्रयास के बाद जब आवेदक को सामान डिलवर नही हुआ और आवेदक का मो0नं0 ब्लैक लिस्ट में लगा दिया गया तो आवेदक द्वारा दिनांक 03.06.25 को साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत सं0 23106250081579 पंजीकृत करवाया गया था। जिसके बाद NCRP पोर्टल के माध्यम से फ्राड के सभी पैसै फ्राडस्टर के 02 बैंक एकाउन्ट में होल्ड करावा दिया गया।
➡ उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव द्वारा आवेदक के खाते में साइबर फ्राड के 14,300 रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया गया।
साइबर टीम निजामाबाद –
1. उ0नि0 उमेश सिंह, क0ऑ0 योगेन्द्र यादव, का0 सुधाकर सिंह, म0का0 रेनू देवी थाना निजामाबाद आजमगढ़ ।