औद्यानिक उत्पादकों द्वारा दो दिवसीय गोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कल किया जाएगा रवाना

आजमगढ़ 15 दिसम्बर– प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत आयोजित जनपद आजमगढ़ के औद्यानिक उत्पादकों द्वारा दो दिवसीय गोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत दूसरे दिन दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्र भ्रमण एवं जनपद मऊ में मिनी सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स बीज रोपित सेन्टर, अंलकृत उद्यान चन्द्रभानपुर में स्थापित कृषि सम्बन्धी एवं एग्री विद इनुपट तथा सहरोज एवं जखनिया आदि गावों में रोपित टीशू कल्चर केला में स्थापित केला राइपनिंग चैम्बर ड्रिप सिस्टम/रेनगन का स्थलीय/प्रयोगात्मक, प्रशिक्षण/ भ्रमण बस द्वारा उप निदेशक उद्यान, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रातः 10.30 बजे रवाना किया जायेगा। इच्छुक कृषक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ में अपना पंजीकरण करा कर उक्त कार्यक्रम में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।