*TV20 NEWS || SONBHADRA: अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र की अध्यक्षता में व्यापारियों/सर्राफा व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी-
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र की अध्यक्षता में व्यापारियों/सर्राफा व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी-
आज दिनांक 23.07.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, सोनभद्र के प्रशासनिक भवन में स्थानीय व्यापारियों एवं सर्राफा व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार द्वारा की गई। गोष्ठी में व्यापारियों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी, बैंक से धन निकासी/जमा के समय सतर्कता बरतने सहित अन्य सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं तथा सुरक्षा मानकों का पालन करें। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा आश्वस्त किया गया कि व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग सतर्क है एवं प्रत्येक आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही व्यापारियों से सामूहिक सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।