*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत का गोरक्षा अभ्यास वर्ग 26-27 जुलाई को आजमगढ़ में
विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत का गोरक्षा का ट्रस्ट “भारतीय गो रक्षण संवर्धन परिषद,विश्व हिंदू परिषद, गोरक्ष प्रांत” का “प्रांतीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग” का आयोजन दिनांक 26-07-2025 से 27-07-2025 तक आजमगढ़ में होना निश्चित है। इस अभ्यास वर्ग में गोरक्ष प्रांत के संगठन के 21 जिलों के जिला एवं प्रांत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण प्रतिभाग करेंगे। अभ्यास वर्ग में गोरक्षा विभाग द्वारा प्रांत में चलाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी जैसे गौशाला संचालक जैविक खेती जैविक खाद का उत्पादन को उत्पादन से निर्मित की जाने वाली वस्तुओं के बारे में जानकारी दिया जाएगा एवं संगठन के गतिविधियों का संचार संचालन करने के तौर तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी या अभ्यास वर्ग 2 दिनों में पांच सत्र में चलेगा इस अभ्यास वर्ग को विशेष रूप से गोरक्षा विभाग के केंद्रीय सह मंत्री श्री सुरेंद्र लांबा जी दिल्ली से आ रहे हैं, क्षेत्र प्रमुख गोरक्षा श्री पूरन जी एवं श्री चंद्रभान जी क्षेत्र गौशाला प्रमुख लखनऊ से आ रहे हैं साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद, गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री श्री नागेंद्र सिंह एवं प्रांत गौ रक्षा प्रमुख तारकेश्वर शाही, गोरक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहन उपाध्याय जी,द्वि विभाग संगठन मंत्री श्री दिव्यांशु जी , श्री रामकृष्ण मिश्रा जी, प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख सहित आजमगढ़ के सम्मानित पदाधिकारी रहेंगे संगठन की दृष्टि से आजमगढ़ विभाग में तीन जिले हैं आजमगढ़ लालगंज एवं फूलपुर जिसमें संगठन द्वारा केवल आजमगढ़ में जिला गोरक्षा प्रमुख प्रमुख के नाते पदाधिकारी घोषित हैं अन्य दो जिलों में अभी गोरक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत से कोई घोषित पदाधिकारी नहीं है प्रशिक्षण के पश्चात कोई दायित्व की घोषणा होने पर प्रेस को एवं सम्मानित लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी ,विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा विभाग,गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों के गोरक्षा के पदाधिकारी इस बैठक में आएंगे। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रमुख श्री तारकेश्वर शाही जी गोरक्ष प्रांत के ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहन उपाध्याय जी, श्री रामकृष्ण मिश्रा जी, प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख,जिला कार्या अध्यक्ष अमित जी, द्वि विभाग संगठन मंत्री श्री दिव्यांशु जी सहित सम्मानित कार्यकर्ता श्री विनोद जी आरबी प्रजापति जी, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी इंदु जी,जिला मंत्री अभिषेक सिंह उधम नगर उपाध्यक्ष श्री नीरज पाठक उपस्थित रहे