हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 09.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यावाहियां की गयी-
01.थाना- जीयनपुरः 10 हजार रूपयें आवेदक के खाते में कराया गया वापस ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
आवेदक अशोक कुमार यादव पुत्र सामा यादव निवासी अम्मा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने यूपीआई मो0नं0 9455383xxxx से दिनांक 29.07.2025 को मो0नं0 808119xxxxx पर फोनपे के माध्यम से 10000/- रूपया ट्रान्जेक्शन किया जा रहा था नम्बर मिसमैच होने के कारण मो0नं0 9081191787 पर 10000/- रूपया ट्रान्जेक्शन हो गया था । मो0नं0 9081191787 के धारक द्वारा पैसा वापस नही किया जा रहा था । जिससे आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी । शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक अशोक कुमार यादव पुत्र सामा यादव निवासी अम्मा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का दिनांक 29.07.2025 को मो0नं0 मिसमैच होकर मो0नं0 9081191787 पर फोनपे के माध्यम से 10000/- रूपया ट्रान्सफर हुए पैसे को आवेदक के खाते में वापस/ बरामद कराया गया ।
आवेदक अशोक कुमार यादव पुत्र सामा यादव निवासी अम्मा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का दिनांक 29.07.2025 को मो0नं0 मिसमैच होकर मो0नं0 9081191787 पर फोनपे के माध्यम से 10000/- रूपया ट्रान्सफर हुए पैसे को आवेदक के खाते में वापस/ बरामद कराया गया आवेदक अपना पैसा वापस / बरामद पाकर थाना जीयनपुर आजमगढ़ पुलिस का धन्यवाद दे रहे है ।