*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त को तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूजिकल कान्सर्ट का किया जाएगा आयोजन

आजमगढ़ 11 अगस्त– जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे देश में दिनांक 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 की अवधि में तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान 2025 आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का द्वितीय चरण (दिनांक 9 अगस्त से 12 अगस्त तक) केे अन्तर्गत दिनांक 12 अगस्त 2025 को तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूजिकल कान्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हरिऔध कला केन्द्र में होने वाले तिरंगा महोत्सव का आयोजन में व्यापक जनभागीदारी के साथ ही मा० विधायकगण, मा० सांसदगण, अन्य विशिष्ट व्यक्ति एवं खिलाडियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि वी०आई०पी० कार्यक्रम के दिन, व्यापक जनभागीदारी के साथ प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा महोत्सव आयोजन स्थल-हरिऔध कला केन्द्र प्रांगण में तिरंगा मेला का आयोजन, जिसमें प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के स्वंय समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों स्थानीय उत्पादों (ओडीओपी) तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं (खाद्य सामग्री/परिधान/वस्त्र/श्रृंगार सामग्री आदि) की बिक्री पर केन्द्रीत तिरंगा मेला (सरस मेले के समान) का आयोजन किया जाना, हर घर तिरंगा सेल्फी बूथ तथा तिरंगा प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया है कि वृहद आयोजन के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिकबलों, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, सिविल डिफेन्स, होमगार्डस एवं खेल विभाग आदि के सहयोग से तिरंगा बाइक रैली और/या तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि इस अवधि में वृहद तिरंगे कपड़े के साथ तिरंगा रैलियों/यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लॉकों और पंचायतों में आयोजित किए जायेंगे, जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं, ट्रांसजेण्डर, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ मतदाता और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इस हेतु रिकार्ड बनाने के प्रयास किए जाएं। तिरंगा और उससे सम्बन्धित वस्तुओं आदि की बिक्री को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय बाजारों में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट किये जाए। जनपद के स्वयं सहायता समूहों, पी०डी०एस० दुकानों, खादी भंडारों और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण की समुचित प्रबन्ध किये जायें। उन्होने कहा कि सूचना विभाग के माध्यम से समस्त विभिन्न प्रकार के माध्यमों से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण दिनांक-13 से 15 अगस्त, 2025 के मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक सस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बाँधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा नागरिकगण को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot