*TV20 NEWS || BHADOHI: पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस परिवार के मेधावियों को “पुलिस विभाग की मेधावी छात्रवृत्ति” के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु चेक प्रदान कर किया गया सम्मानित।
उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों को, जो सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (जैसे – मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, नेशनल लॉ कॉलेज/विश्वविद्यालय आदि) में अध्ययनरत हैं, प्रति छात्र/छात्राओं को एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद भदोही से चयनित मेधावी छात्र/छात्राओं को “पुलिस विभाग की मेधावी छात्रवृत्ति योजना” के अंतर्गत सम्मानित करते हुए श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा रेडियो शाखा में तैनात हेड ऑपरेटर जय नारायण के पुत्र विश्वजीत को एम0टेक0 की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति राशि ₹25,000/- का चेक तथा न्यायालय सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार उपाध्याय की पुत्री कु0 निष्ठा को एम0बी0बी0एस की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति राशि ₹25,000/- का चेक उनके अभिभावकों की उपस्थिति में प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता व प्रोत्साहन से बच्चों को अपनी प्रतिभा और मेहनत दिखाने के अधिक अवसर मिलेंगे। यह योजना न केवल छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि पुलिस परिवार के भीतर शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी सुदृढ़ करती है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत पूर्व में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय के कर-कमलों द्वारा छात्रवृत्ति के चेक/बैंक ड्राफ्ट वितरित किए जाने हेतु पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया था, किन्तु अपरिहार्य कारणवश इस वर्ष उक्त कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सका ।