ग्राम पंचायत लारपुर बक्सू विकास खण्ड मार्टीनगंज की रहने वाली साधना के सफलता की कहानी

 

आजमगढ़ 31 दिसम्बर– साधना पत्नी विनोद ग्राम पंचायत लारपुर बक्सू विकास खण्ड मार्टीनगंज की रहने वाली हैं। एक समय ऐसा था, जब साधना की समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें, उनके पति बेरोजगार थे, जिसके कारण परिवार चलाना कठिन हो गया था, जिसको लेकर वह हमेशा चिंन्तित रहती थी। तब उन्हे स्वयं कुछ करने का निर्णय लिया और रोजगार की तलाश में निकल पड़ी। वर्ष 2017 में गाॅव में स्वंय सहायता समूह बनाने वाली आईसीआरपी टीम से उनकी मुलाकात हुई। आई0सी0आर0पी0 द्वारा इनका मनोबल बढ़ाते हुए समूह से जुडने की अपील की गई। इसके बाद साधना आई0सी0आर0पी0 के साथ सक्रिय होकर विश्वास प्रेरणा महिला ग्राम संगठन के अन्तर्गत विहारीमल आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन कराकर उससे जुड गई। समूह से जुडने के बाद इनके घर वाले काफी नाराज हुए और उनको घर से निकलने के लिए मना कर दिया। लेकिन साधना नहीं मानी और घर से छिपकर बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। वह समूह की बैठकों में नियमित रूप से प्रतिभाग करने लगी। इसके बाद आपसीं लेन-देन करके अपने परिवार के भरण पोषण कर शुरू कर दी। इससे लाभ दिखते ही समूह में अच्छा काम करने लगी। इनके गाॅव में ग्राम संगठन बनने के बाद इनके अच्छे कार्य को देखते हुए इनका चयन समूह सखी के पद पर हो गया। समूह सखी के रूप में कार्य करने के बाद पहली बार जब उनके मानदेय की धनराशि उनके स्वयं के खातें में आई तो वे खुशी के मारे उछल पड़ी। मासिक आय देखकर घर वाले भी खुश हो गये, और इन्हे समूह का कार्य करने की छुट दे दी। आय से साधना का मनोबल और बढ़ गया और वे नियमित बैठको में प्रतिभाग करते हुए अपनी आवश्यकता के हिसाब से समूह से ऋण लेकर उसकी नियमित वापसी करती रही, साथ ही बच्चों की शिक्षा भी शुरू करा दी। इसके बाद ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग प्राप्त कर साधना ने सी0आई0एफ0 से 30000 हजार रूपये का ऋण लेकर ब्यूटी पार्लर खोल लिया। अब उनके समूह का सी0सी0एल0 भी हो गया है। इस प्रकार समूह सखी एवं ब्यूटी पार्लर दोनों कार्य करके साधना प्रति माह 10000 रूपयें कमा लेती है। जिसकी बदोलत आज इनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी समृद्ध हो गयी है।