मण्डलायुक्त व अन्य अधिकारियों ने दी नूतन वर्ष की बधाई

 

आज़मगढ़ 31 दिसम्बर — मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने सभी लोगों को नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना की है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने अपने सन्देश में कहा है कि बीते वर्ष में किये गये कार्याें का स्वयं मूल्यांकन करें तथा जो भी कमियाॅं परिलक्षित हों उसे नववर्ष में दूर करते हुए नये उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने सभी लोगों से नववर्ष 2021 में देश व समाज के हित में रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों के प्रति निरन्तर दृढ़ संकल्पित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आपसी भाईचारे का माहौल सृजित होगा तथा देश के विकास को नया आयाम मिलेगा। अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमा मिश्र व अपर आयुक्त वंशबहादुर वर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा आदि ने भी लोगों को नये वर्ष की हार्दिक बधाई दी है।