*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-बरदह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त के घर 84 बीएनएसएस की नोटिस चस्पा ।
अवगत कराना है कि मु0अ0सं0 275/24 धारा-2 (ख) (1) व 3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एव समाज बिरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना देवगांव, जनपद आजमगढ से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव सा0 सिसरेडी थाना बरदह जनपद- आजमगढ जो कि लगातार फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध मा० न्यायालय गैगेस्टर एक्ट महोदय द्वारा 84 BNSS की नोटिस जारी किया गया था। दिनांक- 23.08.2025 को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर उ0नि0 राजेन्द्र पटेल चौकी इंचार्ज ठेकमा, उ0नि0 पुनित श्रीवास्तव, का० सुविन्द्र गुप्ता द्वारा डुगडुगी पिटवा कर मुनादी करवायी गयी। नोटिस का चस्पा गाव के रास्तो, मन्दिर व अन्य दृश्य स्थानो पर किया गया।